नुश्की में आतंकवादियों के हमले में 11 लोगों की मौत

Estimated read time 1 min read

क्वेटा । पाकिस्तान में बलूचिस्तान के नुश्की जिले में अज्ञात आतंकवादियों ने पंजाब प्रांत के नौ यात्रियों सहित 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। नुश्की के उपायुक्त हबीबुल्लाह मुसाखेल ने कहा कि शुक्रवार की रात बारह से अधिक आतंकवादियों ने नुश्की से लगभग एक किलोमीटर दूर सुल्तान चढाई के पहाड़ी बिंदु पर क्वेटा-नुश्की-ताफ्तान एन -40 राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। एक वाहन के नहीं रुकने पर गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण वाहन का टायर फट गया और पलट गया, जिससे वाहन चालक की मौत हो गयी। नुशकी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने क्वेटा से ताफ्तान जा रही एक यात्री बस को भी रोक दिया और यात्रियों के सीएनआईसी की जाँच की और नौ लोगों का अपहरण कर लिया । ये लोग पास पंजाब प्रांत के निवासी थे। नुश्की के थाना प्रभारी असद मेंगल ने कहा कि आतंकवादी अपहृत व्यक्तियों के साथ पास की पहाड़ियों की ओर भाग गये और बाद में सभी नौ लोगों के शव आसपास के एक पुल के नीचे पाए गए। इन सभी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नुश्की के पुलिस अधीक्षक अल्लाह बख्श ने कहा कि मारे गए लोग मंडी बहाउद्दीन, वज़ीराबाद और गुजरांवाला के थे। उन्होंने कहा कि ये मजदूर थे और क्वेटा से ताफ्तान के लिए बस में चढ़े थे। आतंकवादियों ने नुश्की फ्रंटियर कोर (एफसी) मिलिशिया के एक आयुध डिपो पर भी रॉकेट दागे , हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने कहा कि हमले के पीछे सशस्त्र बलूच अलगाववादी संगठन का हाथ हो सकता है। हमलावरों को पकड़ने के लिए एफसी और अन्य सुरक्षा बलों के साथ क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने नुश्की में निर्दोष यात्रियों की हत्या की निंदा की है और कहा है कि अपराध में शामिल आतंकवादियों को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की हत्या अमानवीय और अक्षम्य अपराध है। उन्होंने कहा कि सरकार निहत्थे और निर्दोष नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाएगी और आतंकवाद के खतरे को खत्म करेगी। उन्होंने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours