बालुरघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि पश्चिम बंगाल सीमा पार से आने वाले घुसपैठियों के लिए सुरक्षित शरणस्थली बन गया है। श्री मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष एवं उम्मीदवार सुकांत मजूमदार के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य उन लोगों (हिंदू, सिख, बौद्ध जैन और अन्य) को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है जो देश के बाहर से आए हैं लेकिन टीएमसी, सीएए के बारे में झूठ फैला रही है।’ उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस घुसपैठियों का समर्थन करती है, लेकिन सीएए का विरोध करती है जो शरणार्थियों को नागरिकता देता है।’ श्री मोदी ने दोहराया और जोर दिया कि यह लोकसभा चुनाव 2024 साबित करेगा कि बाबासाहेब अंबेडकर के लोकतंत्र में, दलित, वंचित व्यक्ति और आदिवासी तृणमूल कांग्रेस के नियंत्रण में नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पूरे पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए अद्वितीय समर्थन है। लोगों ने तृणमूल कांग्रेस की लूट और भ्रष्टाचार की संस्कृति को खारिज करने का फैसला किया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस को लगता है कि दलित, आदिवासी और गरीब अपनी इच्छा के अनुसार चलने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। लेकिन यह चुनाव उन्हें बताएगा कि बाबासाहेब अंबेडकर के लोकतंत्र में दलित, वंचित लोग और आदिवासी तृणमूल कांग्रेस के गुलाम नहीं हैं। जिसने आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर ला दिया है, वह जल्द ही घुटनों पर आ जाएगा।’ उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रस सिंडिकेटेड गिरोह के तहत भ्रष्टाचार और लूट में शामिल है और सत्तारूढ़ दल राज्य में विस्तारित होने वाली कई केंद्रीय योजनाओं का लगातार विरोध कर रहा है ताकि अवैध स्रोत से उनकी कमाई बेरोकटोक जारी रहे।
बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित शरणस्थली :मोदी
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours