ग्वालियर। सोशल मीडिया जितना आसान लगता है, उसके जाल उतने ही घने होते हैं। बिना जान पहचान के दोस्ती करना फिर मिलना… होने वाली वारदात का जैसे मानो निमंत्रण देता हो। दरअसल, ग्वालियर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां, इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार, ग्वालियर थाना क्षेत्र के लधेड़ी की रहने वाली 19 साल की युवती की दोस्ती 1 साल पहले इंस्टाग्राम पर अरविंद बाथम नाम के युवक से हुई थी। फिर उन दोनों की इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत होने लगी और दोनों ने एक दूसरे से रेलवे स्टेशन पर मिलने का प्लान बनाया। जब वहां युवती रेलवे स्टेशन पर युवक से मिलने पहुंची तो वहां युवक इस्टाग्राम पर लगी उसकी फोटो से अलग था। युवती ने उस वक्त इंस्टाग्राम पर बने दोस्त अरविंद नाम के युवक से बातचीत की और युवती ने युवक से दोस्ती खत्म कर उसे बातचीत नहीं करने की बात कही। जिससे नाराज अरविन्द ने उसे धमकी दी कि यदि उसने उससे बातचीत नहीं की तो वहां उसे बदनाम कर देगा और कहीं भी उसने शादी की तो जिंदा नहीं छोड़ेगा। जिसके बाद वहां घर आ गई और वहां फिर उसे फोन पर परेशान करने लगा। धमकी देने लगा कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो फोटो वीडियों वायरल कर देगा। इसके बाद युवक रिस्तेदारों को इस्टाग्राम पर फोलो करके उसे बदनाम करने लगा। युवक की इस हरकतों से परेशान होकर युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अरविंद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवती ने तोड़ी दोस्ती, बात नहीं करने पर सनकी युवक ने रिश्तेदारों को भेजी फोटो
Estimated read time
0 min read
You May Also Like
24 लाख से अधिक लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर
September 25, 2024
बीच सड़क युवती की अश्लीलता: नजरे झुका कर गुजरे लोग
September 25, 2024
मोहन कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए बड़ा फैसला
September 24, 2024
+ There are no comments
Add yours