रायपुर। राजधानी रायपुर में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले एक मनचले को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पीड़िता ने छेड़छाड़ की बात अपने पिता को बताई जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामला माना थाना क्षेत्र का है। बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी का नाम राबिन बारले (उम्र 25 साल) पिता झम्मन बारले है। जो कि रायपुर के ही ग्राम डुमरतराई का रहने वाला है. छात्रा ने पुलिस दिए बयान में बताया कि राबिन अक्सर स्कूल जाते समय उसका रास्ता रोककर छेड़छाड़ किया करता था. कई बार उसने उससे अश्लील शब्द भी कहे, रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने पिता को इस बारे में बताया जिसके बाद उसके पिता ने माना थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। माना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी राबिन के खिलाफ धारा 75,351(2)BNS के तहत मामला दर्ज किया था. इसके चंद घंटों में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
स्कूल जाते वक्त छात्रा से करता था छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours