कोरबा. एसईसीएल के गेवरा खदान में 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हादसा हुआ है. कोयला उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग कर वापस लौट रही बारूद से भरी एक्सप्लोसिव वाहन हादसे का शिकार हो गया. वाहन पर आठ लोग सवार थे, जिसमें एक की वाहन में दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि तीन दिन में यहां तीसरा हादसा हो चुका है.घटना के बाद खदान में हड़कप मच गया है. एसईसीएल प्रबंधन ने दीपका थाना पुलिस को घटना की सूचना दे दी है. घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया है.बता दें कि आज ही सुबह एसईसीएल के गेवरा खदान में एक डंपर 80 फीट नीचे खदान में गिर गया था. चालक को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया था. उसकी हालत बेहद गंभीर है और उसे रेफर किया गया है. वहीं एक दिन पहले ही खोदाई के दौरान ड्रिल मशीन में आग लग गई, जिससे करोड़ों का मशीन जलकर खाक हो गया था(
SECL खदान में बड़ी घटना : बारूद से भरा वाहन हुआ हादसे का शिकार, एक की मौत, कई घायल
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours