रायपुर. प्रतीक चौहान. रायपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें यात्री की दर्दनाक मौत हो गई. लल्लूराम को मिली सूचना के मुताबिक यात्री पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से ओडिशा के बरमपुर से सूरत जा रहा एक यात्री रायपुर रेलवे स्टेशन में कुछ सामान लेने उतरा था. इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और उसने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया और फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया. इसी दर्दनाक स्थिति में ट्रेन जब तक रूकी यात्री फंसा रह गया. इसके बाद यात्री को बचाने के लिए रेलवे और आरपीएफ की पूरी टीम ने प्रयास किया. रेलवे के स्टॉफ ने ट्रेन की सीढ़ी काटी, लेकिन अंत में यात्री को नहीं बचाया जा सका और यात्री की दर्दनाक मौत हो गई. लल्लूराम को मिली सूचना के मुताबिक ये हादसा बी-3 कोच में चढ़ते वक्त हुआ और यात्री की बर्थ-एस 6 में थी.
रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, ट्रेन और प्लेटफार्म में फंसकर यात्री की दर्दनाक मौत
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours