आगरा. जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने अपने पति की शिकायत लेकर परिवार परामर्श केंद्र पहुंची. जहां उसका आरोप था कि सुहागरात से लेकर आज तक ससुराल में उसे एक गिलास दूध पीने को नहीं मिला है. ऐसे में पति ने भी पत्नी की शिकायत की. हालांकि, बात में मामले में समझौता करा दिया. बता दें कि पति-पत्नी के बीच दूध को लेकर विवाद था. पत्नी को उसके ससुराल में दूध पीने को नहीं मिलता था. जिसकी शिकायत उसने की. पूरे मामले में सफाई देते हुए पति ने कहा, प्राइवेट नौकरी में सिर्फ 1 लीटर दूध ही खरीद सकता हूं, वो भी बूढ़े माता-पिता के लिए जरूरी है. हालांकि, पत्नी ये बात नहीं समझती और आए दिन दूध के लिए झगड़ा करती है. वहीं काउंसलर का कहना है कि हाल ही में युवक-युवती की शादी हुई थी. लड़की को दूध पीने की आदत है, लेकिन ससुराल में सिर्फ 1 लीटर दूध आता है, जिस वजह से लड़की को दूध पीने को नहीं मिल पाता. हालांकि, लड़के ने भी पत्नी को हर दिन दूध खरीदकर पिलाने वादा किया, जिस आधार पर समझौता कराया गया.-
पति की शिकायत लेकर परिवार परामर्श पहुंची पत्नी, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours