एटा. एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. जहां मां और बेटी एक युवक के साथ आशिकी लड़ा रही थी. लेकिन उनको इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये कदम एक न एक दिन दोनों में से किसी एक को भारी पड़ने वाला है. हालांकि, जब ये बात मां-बेटी को पता चली तो दोनों ने आशिक के साथ मिलकर मौत की स्क्रिप्ट लिख डाली. उसके बाद जो हुआ उसे जानकर पुलिस भी सन्न रह गई. बता दें कि पूरा मामला जसरथपुर थाना क्षेत्र का है. जहां मां-बेटी एक 38 साल के युवक से प्यार कर बैठे. लेकिन इन सबके मां ने अपनी बेटी की सुपारी अपने आशिक को 50 हजार में दे दी. जब इस बात की जानकारी बेटी को लगी तो उसने भी मौत के खेल में अपनी चाल चल डाली और आशिक को शादी का ऑफर दे डाला. फिर क्या था मां का दांव उस पर ही उल्टा पड़ गया. आशिक ने एक महबूबा के लिए दूसरी महबूबा को मौत की नींद सुला दी. उसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी और पड़ताल कर आरोपी को धर दबोचा. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे किए. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका मां और बेटी दोनों से अफेयर चल रहा था बेटी की करतूतों के बाद उसकी मां ने हत्या की सुपारी दी थी. यह बात मैंने उसकी बेटी को बता दी. इसके बाद उसने मुझसे कहा, तुम मेरी मां को मार डालो, मैं तुमसे शादी कर लूंगी. इसलिए मैंने उसे मार डाला.
एक ही युवक से इश्क लड़ा रही थी मां-बेटी, हुआ खौफनाक अंत
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
पहले हाथियों का आतंक, अब बाघ ने फैलाई दहशत
November 21, 2024
पीएम मोदी-गौतम अडाणी एक हैं तो सेफ हैं
November 21, 2024
धान खरीदी से पहले बड़ा हादसा, बारदाना गोदाम में लगी भीषण आग
November 13, 2024
+ There are no comments
Add yours