लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली में तैनात एक महिला कांस्टेबल की डेंगू वायरस के चलते मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय पूजा सक्सेना बरेली जनपद के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। महिला कांस्टेबल की मौत की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के साथ सहकर्मी पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर आरक्षी को श्रद्धांजलि दी। मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को पूजा मैटरनिटी लीव लेकर गृह जनपद बरेली गई थी। 10-11 अक्टूबर की दरमियानी रात 3 से साढ़े तीन बजे के बीच पूजा सक्सेना ने ईलाज के दौरान अंतिम सांस ली। मूलरूप से बरेली जनपद की रहने वाली पूजा 2019 बैच की आरक्षी थी। उनकी पहली पोस्टिंग लखनऊ जनपद के निगोंहा थाने में थी। करीब दो वर्ष पूर्व निगोहां थाने से मलिहाबाद कोतवाली में उसका स्थानांतरण हुआ था। पूजा ने शाहजहांपुर जनपद के सेहरामऊ निवासी अंकित सक्सेना से शादी की थी। पति अंकित ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर पूजा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में डेंगू वायरस की पुष्टि हुई। गुरुवार देर रात अस्पताल में भर्ती आरक्षी पूजा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
डेंगू ने ली महिला कांस्टेबल की जान
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours