जशपुर. इसाई समाज ने BJP विधायक रायमुनि भगत पर भगवान यीशु पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज ने न्याय पदयात्रा निकाली. हजारों लोग 130 किलाेमीटर तय कर आस्ता से बगीया पहुंचे, जहां सीएम कैंप में ज्ञापन सौंपने वाले थे. सीएम कैंप पहुंचने से पहले पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पदयात्रियों को रोका. इस दौरान इसाई समाज के लोगों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई.पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने NH- 43 लोरो घाट के समीप सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे.
विधायक रायमुनि के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से भड़का इसाई समाज
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours