लखनऊ. यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर भाजपा को मात देने के लिए विपक्षी दल के बड़े नेता एक मंच में जुटेंगे. इस दौरान प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव जैसे तमाम बड़े नेता सपा के पक्ष में संयुक्त रैली कर प्रचार-प्रसार करेंगे. एक बार फिर यूपी में इंडिया बनाम एनडीए की लड़ाई देखने को मिलने वाली है.बता दें कि यूपी उपचुनाव में भाजपा को मात देने के लिए विपक्ष के बड़े नेताओं की 3 संयुक्त रैलियां कराई जाएगी. रैली के जरिए जनता को सपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की जाएगी. इससे पहले लोकसभा चुनाव में सभी बड़े नेता एक मंच में नजर आए थे. जिसका लोकसभा चुनाव में खासा देखने को मिला था. यही वजह थी कि सपा और कांग्रेस को यूपी में काफी फायदा हुआ था.
भाजपा को पटखनी देने एक मंच में जुटेंगे कई दिग्गज नेता, SP के समर्थन में संयुक्त रैली की तैयारी
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours