रायपुर. आज का दिन विभिन्न धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से भरा हुआ है. कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर प्रदेशभर में नदी-तालाबों के किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, जहां लोग दीपदान और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस दिन का विशेष महत्व है, क्योंकि यह सनातन धर्म में अत्यधिक पवित्र माना जाता है. वहीं, 15 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती पर सिख धर्मावलंबी गुरु पर्व मनाएंगे, जिसके कारण कई स्कूलों में छुट्टी रहेगी. दूसरी ओर, रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ा झटका देते हुए 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 2 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जनजाति गौरव दिवस और अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे और पंडरी स्थित खालसा स्कूल का भी दौरा करेंगे.आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशभर में नदी-तालाबों के किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग आस्था के साथ नदी और तालाबों में डुबकी लगा रहे हैं और दीपदान कर रहे हैं. इस दिन का विशेष महत्व है, क्योंकि कार्तिक माह और पूर्णिमा तिथि सनातन धर्म में अत्यधिक पवित्र मानी जाती है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है, जिसे करने से पूरे वर्ष गंगा स्नान करने का पुण्य प्राप्त होता है. साथ ही, दीपदान और मां लक्ष्मी की पूजा से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. श्रद्धालुओं ने श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि की कामना की. कार्तिक पूर्णिमा को भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार का दिन भी माना जाता है, जो उनके दस प्रमुख अवतारों में पहला अवतार है, और इस कारण इस दिन का धार्मिक महत्व और बढ़ जाता है.
छत्तीसगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती की धूम, रेलवे ने रद्द की 24 ट्रेनें
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
CM साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिकी नीति 2024-30 की लांच
November 15, 2024
शहर के भीतर फिर नजर आया तेंदुआ, इलाके में दहशत का माहौल
November 15, 2024
More From Author
बिहार में फिर से जहरीली शराब का तांडव, 3 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर
November 15, 2024
CM साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिकी नीति 2024-30 की लांच
November 15, 2024
+ There are no comments
Add yours