रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कल मुख्यमंत्री विष्णदेव साय के सुशासन की अनोखी झलक देखने को मिली. मुख्यमंत्री साय कल महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त के 652 करोड़ हितग्राहियों के खाते में जारी करने रायगढ़ पहुंचे थे. इस मौके पर मंच पर पहुंची योजना की हितग्राही सरस्वती यादव को मुख्यमंत्री ने आमंत्रित किया और योजना की राशि जारी करने का सम्मान प्रदान किया.मुख्यमंत्री साय ने सरस्वती को मंच पर बुलाया और बटन दबाकर राशि जारी करने का आग्रह किया. उनके आग्रह पर प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त के रूप में 652 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की. यह पहली बार है जब किसी योजना की राशि खुद हितग्राही द्वारा जारी की गई है. बता दें, यह पहला मौका होगा जब किसी योजना के हितग्राही ने ही योजना की राशि जारी की है.
रायगढ़ में दिखी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की अनोखी झलक
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours