रायपुर. कांग्रेस में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने जा रही है. कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ आज राजीव भवन में रायपुर के प्रभारी पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर रहे हैं. जांगिड़ ने कहा कि संगठन को गति न मिलने की समीक्षा की जा रही है. निष्क्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं पर पार्टी सख्त एक्शन लेगी. निष्क्रिय कार्यकर्ताओं के स्थान पर नए लोगों को मौका दिया जाएगा.कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी और सचिव विजय जांगिड़ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले महीने जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम दिए गए थे. इन कार्यक्रमों के दौरान कार्यकर्ताओं की सक्रियता को लेकर की समीक्षा की जा रही है. ऐसे कार्यकर्ता जो निजी कार्यों में व्यस्त रहते हैं उनके स्थान पर पार्टी नए चेहरों को मौका देने की तैयारी कर रही है. वहीं नगरीय निकाय में भी रायपुर दक्षिण की तरह उन्होंने युवा चेहरों पर दांव लगाने की बात कही है.
नए लोगों को मौका देकर संगठन को मजबूत करेगी कांग्रेस
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours