रायपुर. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में 11 दिसंबर को शाम 6 बजे भाजपा की एक अहम बैठक बोरियाकला स्थित भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में प्रस्तावित की गई है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में फिलहाल कोर ग्रुप के पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया गया है.इसमें श्री नड्डा के कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श होगा. वहीं संगठन चुनाव के मद्देनजर कुछ निर्णय हो सकते हैं. इसके अलावा भाजपा कार्यालय में ही लगी भाजपा के संस्थापकों की प्रतिमा का पुनः अनावरण होगा. बताया गया कि इन प्रतिमाओं को नए सिरे से विकसित किया गया है, जिसका लोकार्पण श्री नड्डा करेंगे. चूंकि श्री नड्डा ठाकरे परिसर में भी कुछ समय व्यतीत करेंगे, लिहाजा भाजपा संगठन की प्रदेश इकाई के कामकाज और राज्य सरकार के कार्यों की जानकारी भी ले सकते हैं.
जेपी नड्डा 13 को रायपुर में लेंगे बैठक, मंत्रियों के रिक्त पदों पर हो सकती है चर्चा
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours