कोरबा. करतला वन मण्डल के जंगल से गांव में घुसे घायल हाथी के उपचार के लिए रायपुर से मेडिकल टीम कोरबा पहुंची है. जंगल सफारी रायपुर से पहुंची डॉक्टरों की टीम घायल हाथी को ट्रैक्यूलाइज कर इलाज कर रही है. आंख में काला कपड़ा डालकर इलाज किया जा रहा है. हाथी के पेट मे चोट के निशान है, धाव हो जाने के कारण वो चल नही पा रहा है. मौके पर कोरबा डीएफओ अरविंद पीएम और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.करतला वन मण्डल में जंगल से घायल हाथी गांव के अंदर घुस गया था. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई थी. जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया था.
घायल हाथी का इलाज करने रायपुर से कोरबा पहुंची डॉक्टरों की टीम, घाव के कारण चलने-फिरने में असमर्थ Viplav Lanjewar
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours