बलरामपुर। जिले के मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ अंतरराज्यीय सीमा पर बलंगी पुलिस चौकी के समीप आबकारी विभाग ने प्लेसमेंट एजेंसी के एक-दो नहीं बल्कि पूरे छह कर्मचारियों को तैनात किया है. लेकिन कर्मचारी ड्यूटी पर शराब की अवैध आवाजाही पर लगाम कसने की बजाए सोते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकार बताते हैं कि आबकारी विभाग द्वारा पदस्थ कर्मचारी पुलिस कर्मियों से भी गाली-गलौच करने से बाज नहीं आते हैं. इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से मौखिक शिकायत के बाद भी संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से पुलिस कर्मियों का मनोबल टूट रहा है. उलटे जिस कर्मचारी को लेकर शिकायत की गई थी, वह बेफिक्र होकर काम पर आता है.वहीं बलंगी आबकारी नाका में ड्यूटी टाइम में सोते नजर आए पदस्थ कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद भी विभाग कर्मचारी पर कार्रवाई करने से परहेज कर रहा है. मामले में जब जिला आबकारी अधिकारी एसके सूर्यवंशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अनाधिकृत व्यक्ति अगर वहां ड्यूटी कर रहा है, तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है तो जांच कर संबंधित लोगों को वहां से हटाया जाएगा.
आबकारी विभाग की चौकी में सो रहे कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours