रमेश बिधूड़ी का बदलेगी सीट या कटेगा टिकट? विवादित बयानबाजी के चलते BJP ले सकती है बड़ा फैसला

Estimated read time 1 min read

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से उतारे गए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने टिकट मिलने के अगले दिन से ही चर्चा में हैं क्योंकि वे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और फिर आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने से भाजपा असहज है. पार्टी में मंथन चल रहा है और चर्चा है कि बिधूड़ी की जगह भाजपा किसी महिला उम्मीदवार को उतार सकती है.पार्टी सूत्रों ने बताया कि बिधूड़ी, जो दक्षिणी दिल्ली से दो बार सांसद और तीन बार विधायक रहे हैं, के बयानों के बाद पार्टी ने कम से कम दो बैठकें बुलाई हैं, जिसमें पूर्व सांसद को किसी और सीट पर भेजने या उनके टिकट रद्द करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई है.पीएम मोदी की रैली के बाद दिल्ली के कालकाजी से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि जैसे हमने ओखला और संगम विहार में सड़कों को बेहतर बनाया है, हम निश्चित रूप से कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह चिकना करेंगे.प्रियंका को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताया. इसके अलावा, रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को लेकर 2018 में एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि मार्लेना अब सिंह बन गई है… उसने अपने पिता को बदल लिया है… वह पहले मार्लेना थी, लेकिन अब सिंह बन गई है. 2018 में, आतिशी, जिसके पिता विजय सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय में पूर्व शिक्षक थे, ने अपना सरनेम हटा दिया था.
रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी
रमेश बिधूड़ी ने अपनी टिप्पणी के बाद हंगामा मचाया और AAP और कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उसी दिन बिधूड़ी ने एक्स पर माफी मांगी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा और दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा को टैग करते हुए “खेद” व्यक्त किया. रमेश बिधूड़ी ने एक्स पर लिखा कि मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता था, लेकिन कुछ लोग मेरे द्वारा किसी संदर्भ में दिए गए बयान के आधार पर राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयानबाजी कर रहे हैं. फिर भी, अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours