रायपुर. जिले से रिश्तें को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां चचेरे भाई ने नाबालिग बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है. यह भी पढ़ें : कोरबा ADM बनकर प्रयागराज महाकुंभ में लिया VIP ट्रीटमेंट, हार्टअटैक के बाद हुआ था एडमिट, ऐसे हुआ खुलासा जानकारी के अनुसार, चचेरे भाई (20 वर्ष) ने 13 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे नाबालिग बहन को बहाने से घर में बुलाया. इस दौरान आरोपी ने अपनी 9 वर्षीय बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों को पता चलने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
चचेरे भाई ने नाबालिग बहन के साथ किया दुष्कर्म… आरोपी गिरफ्तार
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours