दुर्ग. मानव तस्करी के आरोप में दुर्ग से गिरफ्तार केरल के दो ननों को बिलासपुर NIA कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज दुर्ग जेल से दोनों ननों को रिहा कर दिया गया है. केरल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चन्द्रशेखर के साथ नन सिस्टर वंदना फ्रांसिस और सिस्टर प्रीति मैरी जेल से बाहर आई. केरल भाजपा के उपाध्यक्ष सॉन जॉर्ज भी मौजूद रहे. इस मामले में जेल में बंद युवक सुखमन मण्डावी को भी रिहा कर दिया गया है. इस मौके पर कांग्रेस नेता और चर्च के लोगों ने दोनों ननों का सम्मान किया. 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक युवक नारायणपुर की तीन युवतियों को लेकर पहुंचा था, जहां तीनों युवतियों को लेने के लिए दो नन सिस्टर वंदना फ्रांसिस और सिस्टर प्रीति मैरी पहुंची थी. इस बात की जानकारी बजरंग दल को लगी, जिसके बाद वो दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे. बजरंग दल ने ननों पर मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की, जिसके बाद जीआरपी ने ननों को गिरफ्तार कर लिया.
दुर्ग जेल से ननों की रिहाई, कांग्रेस और चर्च के लोगों ने किया सम्मान
Estimated read time
1 min read

+ There are no comments
Add yours