करंट वाले तार की चपेट में आकर मादा बायसन की मौत, शिकारियों की तलाश जारी, वन आरक्षक निलंबित

Estimated read time 1 min read

बलौदाबाजार. बलौदाबाजार वन मंडल के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में करंट वाले तार की चपेट में आने से मादा बायसन की मौत का मामला सामने आया है. मादा बायसन को गर्भ से सात माह का बच्चा था. क्षेत्र में इससे पहले भी बायसन की मौत का मामला सामने आ चुका है. लेकिन अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही के चलते शिकारियों के हौसंले बुलंद है. इस मामले में वन विभाग ने वन आरक्षक को निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, वन्यजीवों के शिकार के लिए करंट वाला तार बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आकर मादा बासयन की मौत हो गई. मामला संज्ञान में आने के बाद वन मंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने वन आरक्षक को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया है. वन विभाग ने क्षेत्र में शिकारियों की तलाश तेज कर दी है और अर्जुनी वन परिक्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है. हालांकि वन्यप्राणियों की सुरक्षा पर अब भी गंभीर खतरा बरकरार है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours