रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला डीएसपी (DSP Kalpana Verma) पर प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन ने लगाया है। यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। दीपक टंडन ने बताया कि उनकी शादी 2011 में हुई थी। वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात डीएसपी कल्पना वर्मा (DSP Kalpana Verma) से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ, जो करीब चार साल तक चला। आरोप है कि इस दौरान कल्पना वर्मा ने लगातार पैसों की मांग की और वह अब तक दो करोड़ रुपये से ज्यादा दे चुका है। दीपक का कहना है कि जब डीएसपी ने शादी का दबाव बनाया, तो उसने अपनी पत्नी को तलाक देने से साफ इनकार कर दिया। इसी के बाद पैसों को लेकर विवाद बढ़ा और दीपक ने अपने पैसे वापस करने की मांग शुरू की। वहीं दीपक की पत्नी बरखा टंडन का कहना है कि उनके पति रात 3 बजे तक डीएसपी कल्पना वर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते थे। मना करने पर भी दीपक नहीं मानते थे। बरखा ने आरोप लगाया कि कल्पना वर्मा ने दीपक की पत्नी से 45 लाख रुपये का चेक लेने का दबाव बनाया और चेक की रकम भी निकाल ली गई। बरखा का कहना है कि पैसे लेने के बाद डीएसपी ने उल्टा उनके ही खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। बरखा और दीपक अब अपनी रकम वापस मांग रहे हैं। इसके अलावा दंपति ने स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है। इस पूरे मामले में डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है। साथ ही उन्होंने कहा ये जानबूझकर उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है।
महिला डीएसपी पर प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग का लगा आरोप, DSP ने आरोपों को बताया निराधार
Estimated read time
1 min read

+ There are no comments
Add yours