• विद्युत मंत्रालय के विभिन्न संगठनों और सीपीएसई के कार्यालयों को इस विशेष मुहिम के तहत अभियान स्थलों के रूप में शामिल किया गया
• 213 जन शिकायतों का निपटारा हुआ
• 24854 फाइलों का निस्तारण किया गया
• 2820 वर्ग फुट स्थान रिक्त किया गया
नई दिल्ली (IMNB).
विद्युत मंत्रालय ने अपने विभिन्न संगठनों और सीपीएसई कार्यालयों के साथ भारत सरकार के विशेष अभियान 2.0 में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2022 तक भाग लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का निपटान सुनिश्चित करना, आंतरिक निगरानी तंत्र को मजबूत करना, रिकॉर्ड प्रबंधन में सुधार करना और कार्यक्षेत्र में सफाई करना था।
केंद्रीय विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा विद्युत मंत्रालय के सचिव द्वारा मंत्रालय एवं उसके संगठनों के अधिकारियों के साथ विशेष अभियान 2.0 के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है।
विद्युत मंत्रालय में विशेष अभियान 2.0 के तहत अब तक आयोजित की गई गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट इस प्रकार है:
निस्तारित जन शिकायतों की संख्या : 213
निस्तारित की गई फाइलों की संख्या: 24854
स्वच्छता अभियान के बाद खाली किया गया स्थान (वर्ग फुट में): 2820
उन साइटों की संख्या जिनमें स्वच्छता अभियान चलाया गया: 534
नई दिल्ली में विद्युत मंत्रालय, श्रम शक्ति भवन में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 2.0 की झलक
*********
+ There are no comments
Add yours