जगदलपुर, 11 नवंबर 2022/ बस्तर जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विकासखण्ड स्तरीय खेलों का समापन शुक्रवार को हुआ। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पहली बार पारंपरिक खेलों के संरक्षण के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या मंे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर और नगरीय क्षत्रों मंे वार्ड स्तर पर खेलों की शुरुआत हुई और सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। छत्तीसगढिया ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, पिट्ठूल, संखली, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), गेड़ी दौड़, फुगड़ी, भौंरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद और बिल्लस शामिल हैं। यह प्रतियोगिता 3 वर्गों में आयोजित की जा रही है। पहला वर्ग 18 साल तक की आयु, दूसरा 18 से 40 साल तक की आयु और तीसरा वर्ग 40 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए है। इसमें महिला और पुरुष दोनों प्रतिभागी शामिल हैं।
17 नवंबर से जगदलपुर के लालबाग मैदान में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विजेता प्रतिभागी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ समापन
17 नवंबर से लालबाग में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता दिखाएंगे दमखम
+ There are no comments
Add yours