बच्चो को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से सतर्क और अपराध से दूर रहने की सलाह दिया गया
—————:ः ☻:ः —————
दसपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर बस्तर कांकेर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़पिछवाड़ी कांकेर में विधिक संबंधी जानकारी प्रदान की गई। एडवोकेट सुश्री उषा सिन्हा ने विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में बाल अपराध काफी अधिक बढ़ रहे हैं। नशाखोरी, यौन शोषण, तस्करी, हथियारों का रखना जैसे अनेक कृत्य युवा वर्ग के द्वारा समाज में व्याप्त है हमें इससे बचने की एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है किसी भी प्रकार के अपराध पर विधिक द्वारा जो कानून बनाए गए हैं, उनकी जानकारी बच्चों को प्रदान की गई। साथ ही मोबाइल के द्वारा भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इनसे भी विद्यार्थियों को सतर्क रहने कहा हमें किसी भी तरह के अपराधी का साथ नहीं देना है, क्योंकि अपराधी की मदद करना भी अपराध करना ही है। इस अवसर पर विधिक सेवा संबंधी सलाह संबंधी पाम्पलेट का वितरण भी किया गया। विद्यालय के प्राचार्य कैलाश तारक ने बाल अपराध के प्रति सुश्री उषा सिन्हा के सबोधन को सभी विद्यार्थियों पालन करने का आग्रह किया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।
+ There are no comments
Add yours