रायपुर. राष्ट्रपति निर्वाचन-2022 की तैयारी, सुरक्षा व सुव्यवस्थित एवं निर्विध्न संपादन हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई. बैठक में 18 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले मतदान की तैयारियों की समीक्षा हुई. मतदान हेतु छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय, रायपुर के समिति कक्ष क्रमांक-2 को मतदान केन्द्र बनाया गया है.
मतदान के लिए आवश्यक निर्वाचन सामग्री नई दिल्ली से प्राप्त होगी और मतदान पश्चात सीलबंद मतपेटी एवं अन्य सामग्री नई दिल्ली में ही जमा की जाएगी. निर्वाचन सामग्री लाने व ले-जाने के लिए हवाई मार्ग का उपयोग किया जाएगा. मतदान केन्द्र से एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. मतदान केन्द्र पर मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा.
बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी, सचिव एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (राष्ट्रपति निर्वाचन 2022) छत्तीसगढ़ विधानसभा दिनेश शर्मा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिपिन मांझी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर, उपायुक्त जनसंपर्क संचालनालय, सहायक प्रबंधक स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय विमानतल रायपुर उपस्थित थे.
+ There are no comments
Add yours