राज्य स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों की लगेगी प्रदर्शनी
महासमुंद 31 अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय महासमुन्द में 01 नवम्बर को आयोजित राज्योत्सव का उद्घाटन मिनी स्टेडियम महासमुन्द में शाम 06ः00 बजे से होगा। समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुन्द श्री विनोद चंद्राकर होंगे। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ वन विकास निमग के अध्यक्ष एवं विधायक बसना श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री अग्नि चंद्राकर, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक सरायपाली श्री किस्मतलाल नंद, जिला पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पालिका परिषद् महासमुंद के अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल एवं जनपद पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू के विशिष्ट आतिथ्य एवं गणमान्य अतिथियो,ं नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम होगा। शाम 06ः00 बजे से अतिथियों का आगमन होगा और वे विभागीय स्टॉल का अवलोकन करेंगे। शाम 07ः00 बजे से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकरंग एवं छत्तीसगढ़ के गीतकार (पं. सुंदरलाल शर्मा सम्मान प्राप्त) मीर अली मीर की रंगारंग प्रस्तुति होगी।
राज्योत्सव में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, जल संसाधन, आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, क्रेडा, जल संसाधन, जिला परिवहन, पुलिस विभाग, जिला सेनानी, रेशम, आईटीआई, विधिक सेवा प्राधिकरण, बैंक, जनसंपर्क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।
+ There are no comments
Add yours