रायगढ़, 17 नवम्बर 2022/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारत्मय में आज विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का समापन बोईरदादर स्टेडियम, रायगढ़ में हुआ। इस दौरान एडिशनल सीईओ जनपद पंचायत श्री सनत कुमार नायक मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एबीईओ श्री अनिल साहू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव में कबड्डी, खोखो, फुगड़ी, गेड़ी आदि खेलों के साथ कला एवं संगीत का आयोजन किया गया। जिसमें 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बताया गया। इस मौके पर संगीत एवं कला के निर्णायक में श्री देवलाल देवांगन, श्री उग्रसेन पटेल एवं श्री बिंझवार रहे। खेल विभाग के सहायक संचालक श्री मरकाम भी उपस्थित थे। खेल गतिविधियों का संचालन व्यायाम शिक्षकों द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम
विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव के शास्त्रीय गायन में आसरा चौहान-प्रथम रही। इसी तरह शास्त्रीय वाद्य वादन में कृष्णकांत साहू (बांसुरी)में प्रथम, शास्त्रीय नृत्य कथक में विभूति शर्मा-प्रथम, स्नेहा परमिता स्वाई-द्वितीय एवं शताक्षी सोनी-तृतीय स्थान पर रही। लोकगीत सामूहिक में शौर्य एवं साथी-प्रथम, तबला वादन में हर्षराज सिंह-प्रथम, खोखो बालक एवं बालिका वर्ग 15 से 40 वर्ष में ग्राम पतरापाली-प्रथम, कबड्डी बालक वर्ग 15 से 40 वर्ष में पतरापाली-प्रथम एवं द्वितीय-चक्रधरनगर, बालिका में प्रथम-चक्रधरनगर एवं द्वितीय-संबलपुरी, गेड़ी दौड़ बालक वर्ग 15 से 40 वर्ष में प्रथम-कृष उरांव एवं बालिका-प्रथम वर्ग में उष्मा पटेल, फुगड़ी दौड़ में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में करिश्मा राठिया-प्रथम एवं काजल यादव-द्वितीय रही।
+ There are no comments
Add yours