कलेक्टर ने किया अमलडीहा गौठान एवं नारायणपुर, मारो के धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण

Estimated read time 1 min read

ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रुप में अमलडीहा का चयन


बेमेतरा 17 नवम्बर 2022-कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज विकासखण्ड नवागढ़ के सुदूरवर्ती ग्राम अमलडीहा का दौरा कर गौठान, शासकीय उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के अन्तर्गत दो-दो ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा विकसित किये जा रहे हैं। प्रत्येक औद्योगिक पार्क के लिए दो-दो करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। नवागढ़ के अन्तर्गत रीपा के लिए ग्राम अमलडीहा का चयन किया गया है। इस पार्क में चौनलिंक फेंसिंग, पोल निर्माण बायोडिगरिएबल बैग एवं फ्लाईऐश ब्रिक्स एवं चेकल टाईल्स निर्माण किया जायेगा। श्री शुक्ला ने किसानों से गौमाता के आहार के लिए पैरा दान करने की अपील की। कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत नारायणपुर और नगर पंचायत मुख्यालय मारो में धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया और किसानों से आत्मीय बात-चीत की। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि धान उपार्जन केन्द्र में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखें। जिलाधीश ने शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मारो पहुंचकर कक्षा 11वीं के बच्चों से उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी ली और वाणिज्य विषय पढ़ाया। श्री शुक्ला ने विद्यार्थियों से खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाईश दी जिससे माता पिता एवं समाज, प्रदेश का नाम रोशन हो सके। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ प्रवीण तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मारो श्री रामवन सिंह नेताम, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours