छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री सुशील सन्नी अग्रवाल करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
रायगढ़, 18 नवम्बर 2022/ उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ जिले के श्रमिकों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने एवं नये श्रमिकों का पंजीयन हेतु श्रमिक सम्मेलन का आयोजन 19 नवम्बर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से नगर निगम ऑडिटोरियम, रायगढ़ में होगा। कार्यक्रम में अध्यक्षता अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा)छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्री सुशील सन्नी अग्रवाल करेंगे। इस मौके पर धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार, सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल एवं महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू विशिष्ट अतिथि होंगे। सहायक श्रमायुक्त, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक सम्मेलन के दौरान पंजीकृत श्रमिकों को योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जाकर चेक वितरण किया जाएगा। साथ ही श्रमिक पंजीयन काउंटर का भी उद्घाटन होगा।
अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा)छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्री सुशील सन्नी अग्रवाल 19 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से नगर पालिक निगम रायगढ़ के सभाकक्ष में महापौर एवं पार्षदों के साथ मंडल द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा करेंगे।
+ There are no comments
Add yours