रायपुर. छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसायटी ने सड्डू स्थित जनमंच में ‘एक लड़की पांच दीवाने‘ नाटक का मंचन किया. हरिशंकर परसाई की व्यंग्य कथा पर यह नाट्य प्रस्तुति रचना मिश्रा के निदेशन में हुई. जैसा कि हम सब जानते हैं कि हरिशंकर परसाई अपने वक्त से बहुत आगे की बात बेहद चुटिले अंदाज में लिखते थे. इस नाटक में एक लड़की है और उसके पांच आशिक है… करीब पांच दशक पहले लिखे इस कथा की नायिका अपने सभी आशिकों के मन में प्यार का भ्रम पैदा करती है, लेकिन जब जीवन साथी चुनने की बारी आती है तो आज की आधुनिक युवती की तरह ही उस शख्स का चुनाव करती है जो जिंदगी में सैटल है.
परसाई के इस कहानी को रचना मिश्रा के निर्देशन में उनके सहयोगियों ने बेहद ही शानदार ढंग से मंच पर उतारा. एक मोहल्ले में कैसे एक लड़की के सभी दीवाने अपने अपने ढंग से उसे रीझाने आते हैं. इसे नाट्य रूप में पेश करने के लिए भव्य सेट डिजाइन किया गया था.
रोचक संवाद-
गांधारी ने अन्धे पति से 100 बेटे पैदा कर दिए थे , इस औरत ने जवानी में ही आंखों वाली पति से 4 पैदा कर लिए हैं. पांचवें का शिलान्यास हो गया है.
‘रोटी बड़े बड़े क्रान्तिकारियों को कमजोर बनाती है.’
+ There are no comments
Add yours