जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने नगरनार क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतों नकटी सेमरा, बाबू सेमरा, बुरुंदवाडा सेमरा,कुरंदी 2 एवं खम्हारगांव में 1 करोड़ 40 लाख 93 हजार रुपए के सी सी सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण कार्य एवं उचित मूल्य दुकान निर्माण सह गोदाम निर्माण कार्य एवं विभिन्न माता गुड़ी एवं देव गुडिय़ों के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें ग्राम पंचायत नकटी सेमरा में भीमादेव गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख रुपए,झण्डागुडी जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख रुपए,सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य कोटवारपार रेलवे रोड मोहन घर से लदिम घर तक 245 मीटर लागत 8.09 लाख रुपए,सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य दयालू घर से कोडिया तालाब तक 300 मीटर मांझीपारा लागत 9.78, शौचालय निर्माण कार्य लागत 2.13 लाख रुपए का भूमि-पूजन एवं 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम निर्माण का लोकार्पण किया ग्राम पंचायत बाबू सेमरा में गंगादेई माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख रुपए, सामूदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 5 लाख 78 हजार, उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए,सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य चैतू घर से लक्ष्मण घर तक 150 मीटर लागत 6 लाख 36 हजार रुपए एवं ग्राम पंचायत बुरुंदवाडा सेमरा में उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए एवं देवगुडी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए ग्राम पंचायत कुरंदी 2 में सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य नीलू घर से महादेव घर तक 248 मीटर डोंगरीपारा लागत 8 लाख 09 हजार रुपए,सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य धनसिंह घर से ताती घर तक 300 मीटर लागत 9 लाख 78 हजार रुपए, शौचालय निर्माण कार्य लागत 2 लाख 13 हजार रुपए , उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए एवं शीतला माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख रुपए ग्राम पंचायत खम्हारगांव में मुख्य मार्ग से आलू गोदाम तक 300 मीटर सी सी सड़क सह नाली निर्माण कार्य लागत 12 लाख 29 हजार रुपए माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख रुपए एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य खम्हारगांव लागत 8 लाख 50 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने अपने उद्बोधन में कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत का विकास किया जा रहा है पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में जहां इस क्षेत्र का विकास अवरूद्ध हो गया था आज हमारी सरकार में हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं के लिए राशि जारी की जा रही है हमारी सरकार में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए माता गुडिय़ों के जीर्णोद्धार के लिए 5-5 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति राव नायडू वरिष्ठ नेता सूर्य प्रकाश राव लेम्पस के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी महेन्द्र नागवंशी ,लक्ष्मण सेठिया,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, पार्षद सूर्या पाणी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह नकटी सेमरा सरपंच दुशासन नाग,उप सरपंच श्रीमती गोमती भारती,बुरुंदवाडा सेमरा सरपंच श्रीमती सरिता कश्यप उप सरपंच रामेश्वर बिसाई , बाबू सेमरा सरपंच उषा नाग उप सरपंच गोपाल बघेल कुरंदी 2 सरपंच श्रीमती धनमती पुजारी उप सरपंच धर्मेन्द्र कश्यप खम्हारगांव सरपंच लैखन गोयल उप सरपंच पुरुषोत्तम कश्यप आड़ावाल सरपंच श्रीमती जयंती कश्यप उप सरपंच अमित दास समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ंसदीय सचिव ने नगरनार क्षेत्र में एक करोड़ 40 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
बैडमिंटन प्लेयर रितिका के जज्बे को मुख्यमंत्री ने सराहा
November 17, 2024
थ्रेसर में फंसी साड़ी, महिला की हुई दर्दनाक मौत
November 17, 2024
30 एकड़ से अधिक गन्ने की फसल में लगी भीषण आग,
November 17, 2024
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours