केशकाल – फरसगांव ब्लाक के सैकडों गांव को जोडते हुये कोंडागांव – नारायंणपुर जिला को जोडने वाले अतिमहत्वपूर्ण मार्ग बाधित न हो इसको ध्यान रखते समय रहते मरम्मत कार्य आरंभ कराना जनहित में निहायत जरूरी हो गया है क्योकि बरसात के बहले मरम्मत न होने पर हो सकता है आवागमवन अवरूद्ध मालूम हो कि लगभग वर्ष 2016-17 में जिला खनिज न्यास निधी से इस कामचाऊ पुल का निर्मांण बारदा नदी पर फुंडेर -ओडागांव के बीच किया गया था । पुल अभी तक ठिक ठाक था परन्तु कुछ दिनों से ठेकेदारों द्वारा ट्रकों मे निर्माण सामग्री परिवहन करने से पडे दबाव के चलते पुल का किनारा धंस गया जिससे दरार आ गया है जो निरंतर बढते जा रहा है । आशंका यह है की बरसात आते ही जब तेज गति से नदी मे पानी का बहाव होगा तब पुल और धंसकर बह सकता है और उसपर से गुजरना दुर्घटनाजन्य /खतरनाक हो जायेगा तथा ज्यादा क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन भी अवरूद्ध हो सकता है । फिलहाल पुल का मरम्मत कम लागत में हो जायेगा पर अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो जाने से मरम्मत में भी लागत बहुत अत्यधिक आयेगा उम्मीद है की जिलाप्रशासन -संबधित विभाग और राजनेताओं द्वारा गंभीरता से ध्यान देते हुये क्षतिग्रस्त पुल का यथाशीघ्र मरम्मत करवा दिया जावेगा
ओडागांव में बने नवीन पुल हुआ क्षतिग्रस्त
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
बैडमिंटन प्लेयर रितिका के जज्बे को मुख्यमंत्री ने सराहा
November 17, 2024
थ्रेसर में फंसी साड़ी, महिला की हुई दर्दनाक मौत
November 17, 2024
30 एकड़ से अधिक गन्ने की फसल में लगी भीषण आग,
November 17, 2024
More From Author
कश्मीर हिमस्खलन: जलवायु परिवर्तन से क्या संबंध है?
March 20, 2024
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
March 20, 2024
+ There are no comments
Add yours