ओडागांव में बने नवीन पुल हुआ क्षतिग्रस्त

Estimated read time 1 min read

केशकाल – फरसगांव ब्लाक के सैकडों गांव को जोडते हुये कोंडागांव – नारायंणपुर जिला को जोडने वाले अतिमहत्वपूर्ण मार्ग बाधित न हो इसको ध्यान रखते समय रहते मरम्मत कार्य आरंभ कराना जनहित में निहायत जरूरी हो गया है क्योकि बरसात के बहले मरम्मत न होने पर हो सकता है आवागमवन अवरूद्ध मालूम हो कि लगभग वर्ष 2016-17 में जिला खनिज न्यास निधी से इस कामचाऊ पुल का निर्मांण बारदा नदी पर फुंडेर -ओडागांव के बीच किया गया था । पुल अभी तक ठिक ठाक था परन्तु कुछ दिनों से ठेकेदारों द्वारा ट्रकों मे निर्माण सामग्री परिवहन करने से पडे दबाव के चलते पुल का किनारा धंस गया जिससे दरार आ गया है जो निरंतर बढते जा रहा है । आशंका यह है की बरसात आते ही जब तेज गति से नदी मे पानी का बहाव होगा तब पुल और धंसकर बह सकता है और उसपर से गुजरना दुर्घटनाजन्य /खतरनाक हो जायेगा तथा ज्यादा क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन भी अवरूद्ध हो सकता है । फिलहाल पुल का मरम्मत कम लागत में हो जायेगा पर अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो जाने से मरम्मत में भी लागत बहुत अत्यधिक आयेगा उम्मीद है की जिलाप्रशासन -संबधित विभाग और राजनेताओं द्वारा गंभीरता से ध्यान देते हुये  क्षतिग्रस्त पुल का यथाशीघ्र मरम्मत करवा दिया जावेगा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours