उत्तर बस्तर कांकेर 17 जनवरी 2023 :- राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित करने के लिए 10 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैय्या ने बताया कि कांकेर जिले में 12 परिवहन सुविधा केन्द्र खोला जाना है, जिसमें 07 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, शेष पांच परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किया जाना है, जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति, संगठन, संघ, पंजीकृत स्व-सहायता समूह, सहकारी समिति, विविध इकाई आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 200 रुपये जमा कर आवेदन पत्र जिला परिवहन कार्यालय कांकेर से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 20 जनवरी से 10 फरवरी तक निर्धारित की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापना हेतु आवेदक को उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं डीसीए, पीजीडीसीए या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है। परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु कम से कम 100 वर्ग फीट का स्वयं का भवन या किराया अनुबंध भवन होना आवश्यक है। परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापना हेतु 01 लाख रुपये बैंक गारंटी भी जमा करना होगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, गरीबी रेखा, दिव्यांग, थर्ड जेंडर एवं महिला आवेदकों के लिए बैंक गारंटी 25 हजार रुपये निर्धारित की गई है। आवेदक को पुलिस अधीक्षक से जारी चरित्र प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
+ There are no comments
Add yours