मेडिको सोशल वर्कर की भर्ती हेतु दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत दावा आपत्ति आमंत्रित

Estimated read time 0 min read

जगदलपुर 20 जनवरी 2023/ शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय उत्तर बस्तर कांकेर में मेडिको सोशल वर्कर की सीधी भर्ती हेतु दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र/अपात्र अभ्यर्थी की सूची जारी कर दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि 3 जून 2022 के द्वारा अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग से परीक्षा उपरांत प्राप्त मेरिट सूची अनुसार किया गया था। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र/अपात्र की सूची जारी की जा रही है। उक्त सूची में जिन अभ्यर्थियों को पात्र/अपात्र एवं त्रुटि सुधार अथवा अनुभव के अंकों हेतु दावा आपत्ति प्रस्तुत करना है वे 20 से 27 जनवरी तक  कार्यालयीन समय प्रातः 10. बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नांदनमारा उत्तर बस्तर कांकेर में स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय द्वारा दावा आपत्ति हेतु निर्धारित प्रोफार्मा जो कि वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू  डब्ल्यू  डॉट जीएमसी कांकेर डाॅट इन एवं डब्ल्यू डब्ल्यू  डब्ल्यू  डॉट कांकेर डाॅट जीओव्ही डाॅट इन में अपलोड उसे डाउनलोड कर उक्त प्रोफार्मा में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा आपत्ति निर्धारित प्रोफार्मा में ही प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से किया गया दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा। निर्धारित समय एवं तिथि पश्चात किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति मान्य नहीं होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours