रायपुर । अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सत्ता और विपक्ष के सांसद अपने-अपने पक्ष रख रहे थे, आरोप लगा रहे थे। इस दौरान विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ के मसलों को लेकर लोकसभा में बात की। अपने 11 मिनट के भाषण में 13 बार विजय बघेल मुख्यमंत्री-मुख्यमंत्री कहकर प्रदेश सरकार को घेरते दिखे।
उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के लोग बहुत भोले-भाले हैं। प्यार से हम अपनी बोली से छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया शब्द से नवाजते हैं मगर मैं दुखी हूं, क्योंकि जिस भूमि से मैं आता हूं इस भूमि को भ्रष्टाचार से कलंकित करने का कार्य कांग्रेस ने किया है। उन्होंने आदिवासी इलाकों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म, राशन में हेराफेरी, रेत घोटाला, मुरुम घोटाला, खनिज घोटाला, पीएससी घोटाला और गोबर-गोमूत्र घोटाला करने का आरोप लगाया।
सांसद बघेल ने कई तरह के घोटाले करने, अनियमिताएं, महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगाए। सदन में विजय बघेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पारिवारिक रिश्ते की चर्चा भी हुई तो जवाब में सांसद बघेल ने कहा कि हां वह मेरे कका हैं मगर सबको ठगा है। अपनी बातचीत के दौरान सांसद विजय बघेल ने खुले दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और प्रदेश कांग्रेस को कोसते रहे। जब यह सारी बातें विजय बघेल कह रहे थे वहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज भी मौजूद थे।
+ There are no comments
Add yours