जांजगीर-चांपा जिले के कुदरी बैराज में डूबने से दो छात्रों की मौत दोनों छात्र कक्षा 12वीं में पढ़ते थे। इनके अलावा 4 और दोस्त स्कूल से मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद घूमने निकले थे। बताया जा रहा है कि गहराई में फोटो खिंचाने के दौरान यह हादसा हुआ है।
मामला चांपा थाना इलाके का है, जहां विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के 6 छात्र देवेंद्र शर्मा, ऋषभ ध्रुव, ओम गुप्ता, शुभम कश्यप, आकृति मिश्रा और एनी थापा ये सभी दोपहर में कुदरी बैराज पहुंचे थे। जिनमें से देवेंद्र शर्मा और ऋषभ ध्रुव की मौत हो गई। हसदेव नदी में फोटो खिंचाने उतरे थे
दोपहर करीब 1-2 बजे सभी हसदेव नदी में उतरे। इधर देवेंद्र शर्मा (19 वर्ष) निवासी नेताजी चौक जांजगीर और ऋषभ ध्रुव (18 वर्ष) निवासी नैला थोड़ा गहराई में जाकर फोटो क्लिक करवा रहे थे। इनकी फोटो छात्र ओम गुप्ता खींच रहा था। इसी दौरान देवेंद्र का पैर थोड़ा ज्यादा गहराई में चला गया और वो खुद को संभाल नहीं सका और पानी के तेज बहाव में बहने लगा। उसे बचाने के लिए ऋषभ ने भी कोशिश की लेकिन तेज बहाव के कारण वह भी बह गया। पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर चांपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैराज के सभी गेट बंद करवाकर स्थानीय गोताखोरों को हसदेव नदी (कुदरी बैराज) में उतारा।
शाम करीब 6 बजे दोनों छात्रों के शवों को बैराज से बाहर निकाल लिया गया है। चांपा के बीडीएम हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए शव को रखा गया है। देर शाम होने के कारण बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। जिसके बाद दोनों के शव परिजन को सौंपे जाएंगे।
+ There are no comments
Add yours