बालोद पुलिस को दो गांजा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। आरोपी एक काम में गांजे की तस्करी के लिए जा रहे थे। पूरा मामलाथाना सनौद क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 36 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 2,52,000 रुपये बताई जा रही है।
बालोद पुलिस को दो गांजा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। आरोपी एक काम में गांजे की तस्करी के लिए जा रहे थे। पूरा मामलाथाना सनौद क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 36 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 2,52,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी भीलवाड़ा राजस्थान के रहने वाले हैं।
मामले में आरोपी अशोक प्रजापत पिता कन्हैया लाल उम्र 27 वर्ष निवासी मंदिर गली घोबी मोहल्ला प्रतापनगर, भीलवाडा, थाना प्रतापनगर, जिला भीलवाडा राजस्थान और भगवान सिंह राजपूत पिता रामसिंग, उम्र 22 वर्ष, निवासी भवानी नगर, पावर हाउस के पीछे प्रतापनगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है और न्यायालय में आरोपियों को पेश किया गया है। जिसके बाद रिमांड में लेकर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
- सनौद के थाना प्रभारी भुजबल साहू ने बताया कि सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में गांजे की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पूरी टीम के साथ थाना सनौद तिराहा चौक पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी भुजबल साहू ने बताया कि कार की डिक्की के पीछे गांजा बरामद किया गया है।
+ There are no comments
Add yours