बालोद जिला प्रशासन बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने नए-नए माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।आज बालोद जिले में कुल 97 हजार 654 पोस्टकार्ड मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लिखवाए गए। इस दौरान कक्षा छठवीं से लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचारों से दोस्तों, परिवार जनों सभी को मतदान के लाभ से अवगत कराया।
लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सेदारी करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा भी इस आयोजन में पहुंचे। जहां वे बच्चों के साथ खुद भी पोस्ट कार्ड लिखने बैठ गए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को अपने परिजनों के अलावा सभी परिचित लोगों को पोस्टकार्ड लिखकर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा। परिजनों के अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को अपने मोहल्ले के सभी लोगों को भी मतदान करने के लिए अपील करने को कहा। जिससे हमारा लोकतंत्र और अधिक मजबूत और परिपक्व बन सके।