बसपा के साथ गठबधंन हमारी गलती’:अमित जोगी बोले- हमारी सरकार बनी तो सारे वादे पूरे करूंगा

Estimated read time 1 min read

नेता अमित जोगी ने कहा कि मैं जनता से 10 वादे कर रहा हूं। छत्तीसगढ़ में यदि हमारी सरकार बनती है तो मै 5 सालों में इन वादों को पूरा करूंगा। किसानों को फ्री में बिजली, 5 लाख का मकान बनाकर दूंगा। यदि ऐसा नहीं करता हूं तो मेरे ऊपर मुकदमा चला लें। मुझे सूली पर लटका दें। इसके लिए मैं तैयार रहूंगा। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन करने को अपनी सबसे बड़ी गलती माना है।

अमित जोगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मेरी लड़ाई न भाजपा के खिलाफ है और न ही कांग्रेस के खिलाफ है। मेरी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ गरीबी के खिलाफ है। यदि सरकार बनती है तो प्रदेश से गरीबी को खत्म करूंगा। पिछले 23 साल में यदि बस्तर को कुछ मिला है तो वो सिर्फ नगरनार स्टील प्लांट। अभी प्लांट पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है, फिर भी कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर इसे निजी हाथों में बेचने की साजिश रच रहे हैं।

कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी पत तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियों दिल्ली से चलती हैं। इनके नेता CG को सिर्फ अपना ATM समझते हैं। अब CG में दिल्ली वाली सरकार नहीं चलेगी। अमित का कहना है कि, पहले बहुत अटकलें चली थी कि हम हमारा कांग्रेस और भाजपा में विलय होने वाला है। पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

हमने बसपा के साथ गठबंधन कर गलती की थी। किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन करने की बजाए अब हम आंचलिक पार्टियों से बात करेंगे। ताकि, विधानसभा में यहां के लोग ही बैठे। अपने अधिकार की बात करें। इसके साथ ही पिछले चुनाव में 4 महीने पहले ही टिकट की घोषणा की थी। लेकिन इस बार ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours