नशे की हालत में वाहन चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने चालकों से 1.60 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

Estimated read time 1 min read

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने गुरुवार की रात को नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 24 चालकों से 1.60 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। ऐसे वाहन चालकों को कोर्ट में पेश किया और राशि जमा कराई गई है।

पुलिस ने जांच के लिए हाईटेक ब्रेथ अल्कोहल एनालाइजर मशीन का सहारा लिया है। यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर लगातार जागरूकता के साथ-साथ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान लापरवाही पूर्वक नशे के हालत में तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े गए, कुल 24 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 तथा धारा 3/181 के तहत उचित वैधानिक कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours