राहुल गांधी: बिलासपुर में करेंगे बड़ी चुनावी सभा, क्या हैं इस सम्मेलन के राजनीतिक मायने

Estimated read time 1 min read

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई महीने ही शेष बचे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। लगातार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे हो रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे 25 सितंबर यानी आज सोमवार को बिलासपुर में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वो राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होने तखतपुर के परसदा गांव पहुंच रहे हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई मंत्री व कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। इस दौरान 524 करोड़ रुपए के 185 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राहुल गांधी हितग्राहियों को आवास योजना की साढ़े 7 लाख रुपए वितरित करेंगे।

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का ये तीसरा दौरा रहेगा। इसके पहले वो कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में नवा रायपुर आए थे। फिर 2 सितंबर को नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में युवा सम्मेलन को संबोधित किया था। अब तीसरी बार 25 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं। दूसरी ओर 28 सितंबर को बलौदाबाजार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे चौथी बार छत्तीसगढ़ आएंगे। खड़गे बलौदाबाजार में किसान न्याय योजना, गोधन योजना, भूमि श्रमिक न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता आदि वितरित करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे चौथी बार प्रदेश आ रहे हैं। वो 28 सितंबर को बलौदाबाजार आएंगे। 8 सितबंर को राजनांदगांव जिले के ग्राम ठेकवा में आयोजित ’भरोसे का सम्मेलन’ में आए थे। इस दौरान 355 करोड़ 23 लाख रुपए के 1867 विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन भी किया था। इसके पूर्व जांजगीर-चांपा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में आए थे। इससे पहले खड़गे नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत किए थे। जांजगीर चांपा और राजनांदगांव और में उनकी चुनावी सभाएं एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग को केंद्रित कर कराई गई थी। क्योंकि इन दोनों जगहों पर एसटी, एससी वर्ग का अच्छा खासा प्रभुत्व है। अब चौथी बार बलौदाबाजार में भरोसे का सम्मेलन कराने का तैयारी चल रही है। यहां पर भी  एसटी, एससी और ओबीसी समीकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours