बीमा पालिसी में अधिक रकम दिलाने के नाम पर देश भर में ठगी करने वाला अंतरराज्यीय ठग रंजीत यादव को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पूर्व आइएएस को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पालिसी में अधिक रकम दिलाने के नाम पर 20 लाख 82 हजार रुपये की ठगी की थी। आरोपित ने ठगी के लिए उपयोग किए गए मोबाइल नंबर फर्जी एवं खाते के पते अलग-अलग स्थानों के हैं। आरोपित के कब्जे से घटना से संबंधित विभिन्न कंपनियों के 34 मोबाइल फोन एवं 30 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। जिन बैंक खातों में ठगी की रकम प्राप्त की गई है उन बैंक खातों को सीज करवाया जा रहा है। वहीं आरोपित से अन्य ठगी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था। इससे उसे इंश्योरेंस पालिसी के बारे में ज्यादा जानकारी थी। वह आसानी से लोगों को झांसे में ले लेता था। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर और खाते की जांच शुरू कर उसे पकड़ा।
+ There are no comments
Add yours