बिलासपुर । सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली तीन छात्राएं क्लास बंक कर रेलवे स्टेशन घूमने के लिए चली गईं। रेलवे स्टेशन में एक बालिका के स्वजन का मोबाइल पर काल आ गया। इससे दाे छात्राएं डर गई। वे अपनी सहेली को छोड़कर ट्रेन में सवार हो गई। इसकी जानकारी होने पर स्वजन ने सरकंडा थाने में शिकायत की। दो बालिकाओं के गुम होने की सूचना पर सरकंडा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज और आरपीएफ के सहयोग से दोनों बालिकाओं को ओडिशा के कटक में ट्रेन से उतार लिया गया। बयान के बाद दोनों बालिकाओं को स्वजन के हवाले किया जाएगा। कोतवाली एएसपी पूजा कुमार ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र में पड़ने वाली तीन बालिकाएं 21 फरवरी को क्लास बंक कर रेलवे स्टेशन गई थी। इसी दौरान एक बालिका के मोबाइल पर स्वजन का काल आ गया। इस पर दो बालिकाएं स्वजन की डांट और घर पर मार पड़ने की बात कहते हुए डर गई। अपनी सहेली को छोड़कर दोनों बालिकाएं ट्रेन में चढ़ गई। इधर एक बालिका ने घर लौटकर स्वजन को पूरी बात बताई। साथ ही स्कूल में इसकी जानकारी दी गई। दो बालिकाओं के ट्रेन में चढ़कर दूसरी जगह जाने की जानकारी उनके स्वजन को देकर घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की गई। इसे गंभीरता से लेते हुए सरकंडा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बालिका से पूछताछ के बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसमें पता चला कि दोनों बालिकाएं कोरबा जाने वाली ट्रेन में चढ़ी थी। इसके बाद दोनों बालिकाएं जांजगीर तक आई। यहां से वे पूरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में चढ़ गई। इस बीच दोनों बालिकाएं अलग-अलग नंबरों से स्वजन से संपर्क कर रही थी। इधर पुलिस की टीम इन नंबरों का लोकेशन ले रही थी। ट्रेन के रनिंग स्टेटस के मुताबिक पुलिस ने आरपीएफ से समन्वय बनाया। आरपीएफ ने कटक में दोनों बालिकाओं को कटक रेलवे स्टेशन में उतार लिया गया। कटक में दोनों बालिकाओं ने बयान देने से इन्कार कर दिया है। इधर पुलिस की टीम स्वजन को साथ लेकर कटक रवाना हो गई है। वहां से लाकर दोनों बालिकाओं का बयान दर्ज कराया जाएगा। बयान के बाद दोनों बालिकाओं को स्वजन के हवाले किया जाएगा।
छात्राएं क्लास बंक कर रेलवे स्टेशन घूमने के लिए चली गईं, ओडिशा में मिली
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours