पत्थलगांव में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट की हुई शुरुआत
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विगत दिनों जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में आम जनता के हित में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट के शुरूआत की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए पत्थलगांव में अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट की शुरुआत कर दी गई है । गुरूवार को अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर न्यायालय में सभी उपस्थित अधिवक्ताओं से परिचित हुए और सभी को आगामी सप्ताह से प्रत्येक गुरुवार को पत्थलगांव में लिंक कोर्ट शुरू होने की जानकारी दी। लिंक कोर्ट के शुरू होने पर सभी ने आभार व्यक्त किया कि , इससे पुनरीक्षण और अन्य जांच प्रकरणों में जनता और अधिवक्ताओं को आसानी होगी। लिंक कोर्ट प्रारंभ होने से क्षेत्रवासियों को न्यायालयीन कार्यों में सुविधा होगी तथा समय की भी बचत होगी।
+ There are no comments
Add yours