सेक्टर अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

Estimated read time 1 min read

लोकसभा निर्वाचन-2024

निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी सावधानीपूर्वक निर्वहन करें – कलेक्टर

राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी के संबंध में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारी एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए, पहले से ही पूर्व तैयारी रखें। निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी सावधानीपूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि मतदान केन्द्रों का पुन: अवलोकन कर लें और सारी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी रखें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का अवलोकन नहीं किया है, वे शीघ्र अवलोकन कर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के सुचारू संचालन के लिए ज्यादा से ज्यादा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी होनी चाहिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, एसडीएम श्री अतुल विश्वकर्मा सहित सभी सेक्टर अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर आफिसर्स को ईवीएम और वीवीपैट के तकनीकी पक्षों के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से पूरी जानकारी दी गई। इसकी प्रशासनिक प्रक्रिया, प्रोटोकॉल के बारे में बताया गया। इसके साथ ही मतदान दलों को भी इस संबंध में अद्यतन रखने कहा गया। बैठक में बताया गया कि मॉक पोल आदि की प्रक्रियाओं के बारे में पूरी जानकारी रखें। सेक्टर आफिसर्स को पूरी तरह तकनीकी रूप से दक्ष होना चाहिए। ईवीएम एवं वीवीपैट, बैलेट यूनिट, बैलेट पेपर के तकनीकी को बारीकी से समझाया गया। जिससे मतदान करते समय किसी प्रकार की समस्या न हो।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours