राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से जनपद पंचायत डोंगरगांव में स्वीप मतदाता जागरूकता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री सुरूचि सिंह की उपस्थित में होली के रंग मतदान के संग नारे के साथ चुनावी फाग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने सचिवों को मतदाता शपथ दिलाई एवं सभी को स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने अपील की। उन्होंने स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत 3 से 9 अप्रैल तक सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित स्वीप संगोष्ठी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को संगोष्ठी के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने, लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताने तथा ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने वोटर अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर मतदान के लिए प्रेरित करने कहा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत रैली, दीवाल लेखन, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पेंटिंग, चित्रकला, मशाल व कैंडिल मार्च जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को मतदान करने हेतु संकल्पित व प्रेरित करने निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज कुमार मरकाम, सीईओ जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री नवीन कुमार, एबीईओ डोंगरगांव सुश्री रश्मि ठाकुर, एपीओ श्री भगवती साहू, श्री होरीलाल, श्री देवेंद्र गोस्वामी, करारोपण अधिकारी श्री वीरेंद्र तिवारी, श्री ओपी जैन, संकुल समन्वयक कोकपुर श्री राहुल जैन सहित सचिव उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने के दिए निर्देश
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours