बिलासपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट के स्वागत में प्रदेश महासचिव महेंद्र गंगोत्री ने बिजली के खंभो पर बैनर-पोस्टर लगवा दिया। आचार संहिता लागू होने के कारण प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। निगम के जोन कमिश्नर ने महेंद्र गंगोत्री के खिलाफ थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट गुरुवार और शुक्रवार को जिले प्रवास पर थे। इस दौरान वे जांजगीर-चांपा भी गए थे। कांग्रेस नेता के शहर आगमन पर कांग्रेसियों ने अलग-अलग जगहों पर बैनर पोस्टर लगवाए थे। वहीं, दयालबंद में रहने वाले प्रदेश कांग्रेस के महासचिव महेंद्र गंगोत्री ने भी अलग-अलग जगहों पर बैनर पोस्टर लगवाए। उन्होंने सड़क किनारे बिजली के खंभो पर भी बैनर-पोस्टर लगवा दिया। बैनर और पोस्टर में कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की तस्वीरें थी। लोकसभा चुनाव के लिए लगे आचार संहिता के दौरान इसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। नगर निगम की टीम ने बैनर-पोस्टर निकलवा दिया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने मामले में जुर्म दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस पर जोन कमिश्नर प्रमोद दुबे ने तोरवा थाने में शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संपत्ति विरुपण का मामला दर्ज कर लिया है। लोकसभा चुनाव के लिए लगे आचार संहिता के दौरान नेताओं पर जुर्म दर्ज करने का यह पहला मामला है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम जगह-जगह पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच कर रही है। इसके अलावा प्रशासन ने आचार संहिता लगते ही नेताओं के बैनर और पोस्टर हटवा दिए हैं। बिना अनुमति के रैली और प्रदर्शन पर भी रोक लगाया गया है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के स्वागत में लगवाया बैनर-पोस्टर, महासचिव गंगोत्री पर जुर्म दर्ज
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours