धरसीवां। राजधानी रायपुर के धरसीवां से भीषण सड़क हादसे की हादसे की खबर सामने आई है. यहां रायपुर-बिलासपुर हाईवे में तरपोंगी के पास रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब बिलासपुर से रायपुर की तरफ आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एनई 6155 सिक्स लाइन पर तारपोंगी के निकट पहुंची थी, तभी रांग साइड से आ रही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन एक्स 8435 ने सामने से कार को जोरदार टक्कर मारी और खदेड़ते हुए सिक्स लाइन किनारे नीचे गड्डे तक ले गया. यह हासदा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों में एक राम सिंह (उम्र 75) है जो की टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम के ससुर है. वहीं दूसरा कार चालक टिकेश सिदार ( उम्र 40) है. इस हादसे की सूचना मिलते ही टीआई धरसीवा राजेंद्र दीवान मौके पर पहुंचे और कार में सवार मृतकों के शवों को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा. टीआई दीवान ने बताया मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया हैं.
भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टक्कर के बाद उड़े कार के परखच्चे, 2 की मौके पर मौत
Estimated read time
1 min read
You May Also Like
SDM दफ्तर के सामने अनशन पर बैठे मां-बेटे
October 3, 2024
आलेख और क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सीएम ने किया सम्मानित
October 3, 2024
More From Author
SDM दफ्तर के सामने अनशन पर बैठे मां-बेटे
October 3, 2024
आलेख और क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सीएम ने किया सम्मानित
October 3, 2024
+ There are no comments
Add yours