रायपुर। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा समापन कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर सचेत नहीं हुई तो कांग्रेस राज्यभर में संग्राम छेड़ेगी. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने शौक में नहीं मजबूरी में न्याय यात्रा निकाल रही है. प्रदेश में अशांति, अराजकता का माहौल है. डर में लोग जी रहे हैं, हिंसक घटनाएं हो रही है. मात्र 9 महीनों में ही सरकार फेल हो गई है.उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार सुशासन वाली नहीं, बल्कि लोकतंत्र को खत्म करने वाली सरकार है. कांग्रेस को दबाने देश की सभी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है और कांग्रेस नेताओं को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं, बल्कि लड़ने वाली पार्टी है. कांग्रेस ईंट से ईंट बजा देगी. सरकार अगर सचेत नहीं हुई तो कांग्रेस राज्यभर में संग्राम छेड़ेगी.बता दें कि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का समापन आज रायपुर के गांधी मैदान में हो रहा है. न्याय यात्रा 27 सितंबर को गिरौदपुरी से शुरू हुई थी जो 125 किलोमीटर की दूरी तय कर गांधी मैदान पहुंची है. समापन कार्यक्रम में एक आमसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम, धनेंद्र साहू, रवींद्र चौबे, रुद्रगुरु, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, फूलोदेवी नेताम, विजय जांगिड़, राजेश तिवारी सहित कई विधायक शामिल हुए हैं.
न्याय यात्रा का समापन : …अगर सरकार सचेत नहीं हुई, तो पूरे राज्य में संग्राम होगा- सचिन
Estimated read time
0 min read
You May Also Like
SDM दफ्तर के सामने अनशन पर बैठे मां-बेटे
October 3, 2024
आलेख और क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सीएम ने किया सम्मानित
October 3, 2024
More From Author
SDM दफ्तर के सामने अनशन पर बैठे मां-बेटे
October 3, 2024
आलेख और क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सीएम ने किया सम्मानित
October 3, 2024
+ There are no comments
Add yours